BishnoiSamaj.com का उद्देश्य बिश्नोई समाज के लोगो को Bishnoi समाज़ के इतिहास के बारे में बताना है, और समाज के लोगो को जागृत करना है।
बिश्नोई समाज के बारे में यहाँ पर आपको इतिहास और बिश्नोई समाज के मुख्य कार्यकर्मो के बारे में जानकारी मिलेगी।
मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है, मैं Rajasthan में श्री गंगानगर जिले का रहने वाला हूँ तथा मुझे Bishnoi Samaj के बारे में जानकारी प्राप्त करना और वह जानकारी आप सभी तक पहुंचाने का कार्य बहुत ही अच्छा लगता है।
इसलिए मैं बिना किसी अपेक्षा के यह काम निरंतर करता रहुगा, तथा आपको मुझसे किसी प्रकार की सहायता की जरुरत हो तो आप मुझसे Instagram तथा Email से Contact कर सकते है।
Post a Comment